Meeting with Yoga Professionals.

0

https://www.youtube.com/watch?v=8Hfzd5Z-lNs

आज योग फ्रन्ट संस्था द्वारा भारत स्तर की कई योग संस्थाओं के साथ और योग वीरों के साथ अनलाइन बैठक की गई जिसके माध्यम से सबकी समस्याओं को जानने की चेष्ठा की गई। इस बैठक मे उत्तराखंड योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंग, छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ, भारतीय योग चिकित्सक संघ जैसे कई संगठनों के सदस्यों और अध्यक्षों मे भाग लिया । 

सबसे समस्याओं को सुन उनका निवारण निकालते हुए सभी समसाओं का एक निवारण करने हेतु योग कानून की जरूरत की बात समक्ष रखी गई। जिसमे सबकी ओर से योग कानून का समर्थन देते हुए बैठक को पूर्ण किया गया। इस बैठक मे योग कानून के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक राज्य मे कार्य करने की आवश्यकता सामने आई जिसके लिए कार्य योजना बनाई गई। 

इस बैठक के पश्चात आगली बैठक योग संस्थाओं के आद्यक्षों के बीच रखने की बात रखी गई जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी संगठन योग कानून हेतु आगे आएं और अपने अपने संगठनों के माध्यम से एक मत हो कर एक कानून बनवाने के लिए कार्यनीति बनाएंग। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(I Agreed !) #days=(10)

Our Newspaper uses cookies to provide you a secure and steady user interface. Learn More
Accept !
To Top