खेल मंत्री से खुले मंच पर वार्तालाप

0

योग फ्रन्ट संस्था एक लंबे समय से योग खेलो के संबंधित अनियमिताओं को उठाता आ रहा है जिसमे कई पत्र मंत्रालय को लिखे गए हैं किन्तु उन पर आश्वासनों के सिवाये कुछ नहीं मिलता। हमारे द्वारा की गई शिकायतों पर कारवाई करेंगे आता है किन्तु कारवाई होती नहीं जिस पर योग फ्रन्ट संस्था द्वारा केन्द्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी को मिलने के लिए कई आवेदन किए गए किन्तु उत्तर उनकी व्यस्तता है यही आता। 

इस विषय पर के कार्यक्रम मे उपस्थित श्री अनुराग ठाकुर से कार्यक्रम हेतु आए सभी अतिथियों के बीच मे उनसे बात कही गई कि योग मे गलत हो रहा है तो उन्होंने स्टेज पर बुला कर बात की और कहा आप दिल्ली आयें ऑफिस मे बैठ कर बात करेंगे। अपनी बात रखते आप योग फ्रन्ट संस्था के संस्थापक को उपरोक्त विडिओ मे देख सकते हैं । जो राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के माध्यम से पहुचे थे। 

इस पर जानकारी देते हुए संस्थापक महोदय ने कहा कि चाटुकार बहुत हैं जो चाटुकारिता से सीधे इन मंत्रियों के पास पहुच रखते हैं किन्तु वह वहाँ योग हित मे कार्य नहीं अपितु व्यक्तिगत लाभों के लिए कार्य करते हैं, उन्मे इतनी हिम्मत नहीं की इतनी जनता के बीच सीधे किसी मंत्री से सवाल पूछ लें । अतः मेरा मेरे योग साधकों से अनुरोध है की चाटुकार न बने, ऐसा करने पर आप अपनी अस्मिता किसी के पाँव मे रख देते हैं । अतः यहाँ आप सही हो और आपका अधिकार छीना जा रहा है वहाँ विरोध करें यह न देखें आगे कौन है बढ़ा व्यक्ति है अथवा पैसों वाला है केवल यह रखें कि आपके एक कार्य से हजारों को लाभ होगा । 

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(I Agreed !) #days=(10)

Our Newspaper uses cookies to provide you a secure and steady user interface. Learn More
Accept !
To Top